NANDKISHORE SARASWAT
जोधपुर. ज्येष्ठ माह के उपलक्ष्य में मंडोर क्षेत्र के सुंदरसिंह भंडारी योजना के समीप मगरा पूंजला स्थित सूख चुके जलाशय मामानाडी को क्षेत्रवासियों ने 400 से अधिक पानी टैंकरों से जलापूर्ति कर लबालब कर दिया। पारिस्थतिकी तंत्र को संतुलित करने के इस अनूठे योगदान में पहाडिय़ा बेरा, राईका बेरा, गोमाला बेरा के सांखला परिवार व आस-पास के लोगों के सहयोग से 400 से अधिक पानी के टैंकर से जलाशय को भरने में सहयोग दिया गया। राजस्थान पत्रिका की ओर से अमृतं जलम अभियान के तहत मामानाडी परिसर को क्षेत्रवासियों के सहयोग से दो साल पहले स्वच्छ भी किया जा चुका है। गोमाला बेरा क्षेत्र के ज्ञान सांखला व प्रकाश सांखला ने बताया कि मामानाडी सूखने के कारण जलीय जीवन संकट में आने और क्षेत्र में विचरण करने वाले प्यासे मवेशियों व वन्यजीवों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य यह समन्वित प्रयास किया गया। रामतलाई संरक्षण एवं विकास संस्थान चैनपुरा के बलवीर भाटी ने बताया कि रामतलाई जलाशय परिसर में जलीय जीवों को संरक्षित करने के लिए सेवाभावी लोग नियमित रूप से पानी के टैंकरों की व्यवस्था कर रहे है। उन्होंने बताया कि आसपास जेडीए की कई रिहायशी कॉलोनियां बनने और अतिक्रमण के कारण कैचमेंट क्षेत्र खत्म होने लगा है। बारिश के पानी की आवक खत्म होने के कारण आसपास के अन्य जलाशय भी प्रभावित हुए है।
Source: Jodhpur