बाड़मेर. गोशालाओं के संचालन के लिए राज्य सरकार की ओर से मिलने वाला अनुदान पूरे तीन महीने बाद मिला है। अब तक जिले की 59 पात्र गोशालाओं को राशि दे दी गई है। वहीं 5 गोशालाएं शेष रही है, जिन्हें भी अनुदान का हस्तांतरण किया जाएगा।
सरकार की ओर से छह महीने के लिए गोशालाओं को अनुदान का वितरण किया जाता है। इसमें जनवरी-मार्च महीने का अनुदान मई में पशुपालन विभाग को मिला और इसके कुछ दिनों बाद गोपालन समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद वितरण शुरू किया गया।
9.64 करोड़ का अनुदान वितरित
जिले की गोशालाओं के लिए पशुपालन विभाग को 11 करोड़ 97 लाख 32 हजार 490 रुपए की राशि जारी हुई थी। जिसमें से अब तक 9.64 करोड़ का अनुदान वितरित किया जा चुका है। गत 19 मई से वितरण शुरू किया गया था।
कितना मिलता है अनुदान
गोशालाओं में संधारण किए जा रहे गोवंश की संख्या के अनुसार अनुदान दिया जाता है। छोटे पशु के लिए 20 रुपए तथा बड़े के लिए 40 रुपए मिलते हैं। पशुओं की संख्या का सत्यापन करने के बाद अनुदान की राशि जारी की जाती है।
वितरण कर चुके शुरू
गोशालाओं को अनुदान का वितरण शुरू हो चुका है। कुल 64 में से 59 को दिया जा चुका है। शेष रही 5 गोशालाओं को भी जल्द दे दिया जाएगा।
डॉ. रतनलाल जीनगर, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर
Source: Barmer News