बाड़मेर. पंचायत समिति बाड़मेर के गंगासरा गांव में कोरोना से राजूराम सैन की मृत्यु पर पत्नी को गांव के युवाओं ने 2.81 लाख रुपए एकत्र कर सौंपे। राजूराम पुत्र भंवराराम जो कि ४२ वर्ष का था और घर का एक मात्र कमाऊपूत था।
उसके तीन छोटे बच्चे व पत्नी ही परिवार में है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इस पर उसकी पत्नी छगनीदेवी, तीन छोटे बच्चों की मदद के लिए गंगासरा गांव के युवाओं ने पहल करते हुए युवा समाज सेवक गंगासरा ग्रुप बना सोशल मीडिया पर मुहिम चला 2.81 लाख की धनराशि एकत्रित की। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने वाले उम्मेदसिंहजाखड़, पुलिस कांस्टेबल पाली ने बताया कि उक्त राशि समाजसेवी देवाराम देहडु एवं युवाआें ने छगनीदेवी को सौंपी। ग्रामीणों ने बताया कि राजूराम के बच्चे गांव के सरकारी विद्यालय में अध्यनरत है।
प्रधानमंत्री आवास भी अपूर्ण है। मृतक के भतीज जगदीश सैन अध्यापक ने बताया कि छगनी के लिए विधवा पेंशन, बच्चों के पालनहार योजना में आवेदन किया है।
टीकमाराम लूखा, जोराराम हुडड़ा, टीकूराम गोरा, हिंदू सिंह राठौड़, हेमाराम अध्यापक, काना राम जाखड़, हरचंद जाखड़, हरीश जाखड़ आदि मौजूद रहे।
Source: Barmer News