Posted on

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर . राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने जोधपुर के भूतेश्वर वन क्षेत्र सहित शहर के चारों तरफ वन खंडों हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए जोधपुर के संभागीय आयुक्त , पुलिस आयुक्त , जिला कलक्टर एवं वन विभाग के रेंजर को नोटिस जारी कर 12 जुलाई से पूर्व तथ्यात्मक रिपोर्ट आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूतेश्वर वन क्षेत्र और चांदपोल के बाहर इकलिंग महादेव वन खंड में हो रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।

आध्यात्मिक क्षेत्र पर्यावरण संस्थान समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने राजस्थान पत्रिका में 14 मई को प्रकाशित समाचार
‘आपदा में भी अवसर तलाश रहे अतिक्रमी Ó के बाद आयोग में परिवाद प्रस्तुत कर शहर के वन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने का निवेदन और प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट के रूप में विकसित वन खंड के पेड़ पौधों व पर्यावरण को बचाने मानव अधिकारों की रक्षा के लिए कार्रवाई का निवेदन किया था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *