Posted on

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कमलेश प्रजापति एनकाउंटर केस को लेकर बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शेखावत ने गृहमंत्री से बाड़मेर में हुए इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह प्रकरण आम नागरिकों के लिए भी संदिग्ध बना हुआ है। राज्य सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं।
शेखावत ने बताया कि एनकाउंटर का वीडियो सामने आने के बाद सरकार और पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध जनाक्रोश दिखा था। आवश्यक है कि कानून-व्यवस्था पर आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए सीबीआई ही जांच करे। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री शाह ने इस संदर्भ में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि बाड़मेर में 22 अप्रेल की रात कमलेश प्रजापति का पुलिस ने एनकाउंटर किया था। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद एनकाउंटर सवालों के घेरे में आ गया। शेखावत ने गृहमंत्री से बाड़मेर में हुए इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *