बाड़मेर. विश्व सूखारोधी दिवस पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के नेतृत्व में प्रदेश भर में 10 हजार पौधे लगाए गए, जिसकी निगरानी संयुक्त राष्ट्र संघ की पारिस्थितिकी तंत्र बहाली दशक संस्था द्वारा की जाएगी।
संघ के पौधरोपण अभियान जिला संयोजक अनिल कुमार परमार ने बताया कि विभिन्न ब्लॉक में पौधरोपण किया गया।
संघ के बालोतरा संयोजक नरपतराज सेजु ने बताया कि पर्यावरण पाठशाला के रूप में चिन्हित इन विद्यालयों में पौधरोपण करने वाले पांच व्यक्तियों को संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था की ओर से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
बाड़मेर. विश्व मरूस्थलीकरण रोकथाम दिवस पर गुरुवार को सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से जूना केराडू मार्ग वार्ड 10 में रमेश बोहरा के मुख्य आतिथ्य एवं एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधरोपण किया।
हरीश बोथरा ने बताया कि पौधारोपण कर युवाओं ने संरक्षण का संकल्प लिया।
संजय बोथरा, गौतम बोहरा, जलकर्मी बद्रीनारायण, सम्पत बोथरा आदि उपस्थित रहे ।
Source: Barmer News