NAND KISHORE SARASWAT
जोधपुर. राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम पडऩे के मद्देनजर राज्य सरकार ने भले ही समस्त पर्यटन स्थलों, कला एवं संस्कृति से जुड़े स्मारकों को खोलने पर लगी पाबंदियों पर छूट दे दी हो लेकिन पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन मंडोर व उम्मेद उद्यान में स्थित राजकीय संग्रहालय दर्शकों के लिए फिलहाल बंद ही है। इसका प्रमुख कारण अलग अलग सरकारी विभागों के बीच आपसी समन्वय व स्पष्ट गाइडलाइन का अभाव होना है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जोधपुर के अधिकारियों ने उद्यानों में स्थित राजकीय संग्रहालय आने वाले दर्शकों को हो रही परेशानियों को दूर करने लिए संबंधित अधिकारियों को मौखिक शिकायत भी दर्ज कराई है। मंडोर उद्यान में काला गोरा भैरु मंदिर और देवताओं की साळ भी गाइडलाइन में लॉक होना उद्यान के प्रवेश द्वार बंद करने का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। ऐसे में पर्यटन स्थल और कला संस्कृति से जुड़े विभागों के बीच आपसी तालमेल होने की जरूरत है।
Source: Jodhpur