बाड़मेर. बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेजुओं की बस्ती, गुडीसर, सूरा चारणान, कनोड़ा (केरावा), दरूड़ा एवं ग्राम पंचायत बोला के तिरसिंगड़ी, दूदाबेरी ग्राम पंचायत के सोखरू,
मलवा एवं दूदाबेरी में मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी के तहत कोविड से बचाव को लेकर युवाओं, पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोविड सुरक्षा किट वितरित किए गए।
अभियान के प्रभारी नारायण मेघवाल, मदनदान सूरा ने बताया कि युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ की ओर से चलाए जा रहे कोविड सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षा किट का वितरण किया जा रहा है।
कच्ची बस्तियों में किए मास्क वितरित
बालोतरा. विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में पचपदरा विधानसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ अली की ओर से कच्ची बस्तियों में 101 भोजन किट व मास्क वितरित किए गए।
विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि कोरोना काल में कार्यकर्ता आगे भी इसी उत्साह भाव से कार्य करें। इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष मोतीलाल माली, सलीम आफरीदी, रामेश्वर प्रजापत मौजूद थे।
Source: Barmer News