बाड़मेर. पाश्र्व जैन मण्डल के द्वि-वर्षीय चुनाव रविवार को कल्याणपुरा जिनालय प्रांगण में मण्डल संरक्षक जेठमल जैन की देखरेख में सम्पन्न हुए जिसमें मांगीलाल संखलेचा को अध्यक्ष एवं लूणकरण धारीवाल को सचिव मनोनीत किया ।
पाश्र्व जैन मण्डल के सदस्य मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष सम्पतराज वडेरा ने नवीन कार्यकारिणी का प्रस्ताव रखा।
निवर्तमान सचिव मांगीलाल गोठी ने गत कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। मांगीलाल गोठी, सोहनलाल सिंघवीं, दिलीप जैन, चम्पालाल बोथरा, भंवरलाल बोथरा, पारसमल जैन, अमृतलाल बोथरा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
भंसाली व मूथा श्रेष्ठ कार्यकर्ता से सम्मानित
बालोतरा. तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा की वर्ष 2020- 21 की साधारण बैठक आज तेरापंथ भवन में आयोजित हुई ।
इसमें परिषद की ओर से मोटीवेशनल , योगा ट्रैनर, जैन विधि संस्कारक रमेश भंसाली को वर्ष 2020- 21 में संघ सेवा के उल्लेखनीय कार्यों के लिए श्रेष्ठ कार्यकर्ता से सम्मानित किया गया । तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने बताया कि साधु साध्वी विहार सेवा में सुनील लुनिया, श्रेष्ठ कार्यकर्ता में प्रकाश वेदमूथा, रमेश भंसाली को सम्मानित किया गया ।
Source: Barmer News