जोधपुर. जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में कार्यरत शिशु रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. मोहन मकवाना के रविवार को 48 वे जन्मदिन को मित्र मंडली ने यादगार बनाते हुए उम्मेद अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर स्थल पर ही केक काटकर डॉ. मकवाना सहित शहर व गांवों के 121 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर आयोजक मित्रमंडली टीम के विक्रम परिहार, अनिल परिहार, प्रकाश केतु व माही पंवार ने बताया कि उम्मेद अस्पताल में भर्ती थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए रक्त की कमी को देखते हुए डॉ. मकवाना का जन्मदिन रक्तदान शिविर के साथ मनाने का निर्णय लिया। उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया। शिविर में बिलाड़ा विधायक व देहात कांग्रेस अध्यक्ष हीराराम मेघवाल, नगर निगम दक्षिण महापौर विनिता सेठ, राजस्थान मेघवाल परिषद जोधपुर जिलाध्यक्ष सोहनलाल लखानी, बीएसएनएल महाप्रबंधक एन राम, उम्मेद अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. बीएस जोधा, बीएसएनएल एजीएम एमआर डांगी, ठेकेदार कालूराम सोनेल, घनश्याम मेघवाल सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने डॉ. मकवाना को जन्मदिन की बधाई दी।
रक्तदान शिविर आयोजित
जोधपुर. खांडा फलसा स्थित पिपलेश्वर महादेव परिसर में पिपलेश्वर महादेव क्लब व जोधपुर ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ४० युवक व युवतियों ने रक्तदान किया। इस मौके विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंती परिहार, विनिता सेठ, किशन लढ़ा, मधुमती बोड़ा, सुरेश जोशी, राकेश कल्ला, अख्तर खां, हाकिम, लियाकत अली व संदीप व्यास सहित कई जने मौजूद थे।
४१ यूनिट रक्तदान
मारवाड अपार्टमेंट में द लाइफ फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ४१ यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर संयोजक रचित रायजादा ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी के मद्देनजर शिविर का आयोजन किया गया।
९३ यूनिट रक्तदान किया
जोधपुर. ए.एस. राजा फाउंडेशन के तत्वावधान में मरहूम अब्दुल शकूर राजा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ९३ यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंती देवड़ा, अब्दुल करीब जॉनी, मजीद गौरी, अय्यूब मोहम्मद इरफान, रिजवान राजा, लियाकत रंगरेज व रमेश बोराणा सहित कई जने मौजूद थे।
Source: Jodhpur