जोधपुर. गंगा मैया का धरती पर अवतरण दिवस गंगादशमी पर्व रविवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मंडोर स्थित बेरीगंगा तीर्थ में गंगा दशमी की सुबह नाममात्र के श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंचे और पवित्र कुण्ड में डुबकी लगाने के बाद प्राचीन शिवालय में अभिषेक किया।
तिथिनुसार जोधपुर का आज स्थापना दिवस
माड संस्थान राजस्थान की ओर से भारतीय तिथि अनुसार जोधपुर का ५६३ वां स्थापना दिवस निर्जला एकादशी को जूम लिंक पर शाम 4.30 बजे मनाया जाएगा। अध्यक्ष गुरु गोविंद कल्ला व सचिव सुमनेश व्यास ने बताया कि चयन समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले राजेंद्र बोराणा, सोमेंद्र हर्ष, नीरज शर्मा, जयकिशन सोनी, अंजू हर्ष, अमित सियाग, गणपत सोलंकी, सोमकरण, मनोज मीणा, नवाब खान, राखी, डॉ संजय बोहरा, नवीन पुरोहित, हिन्दू सेवा मंडल, मुकेश गोदावत व राजू व्यास को सम्मानित किया जाएगा। गंगा मैया का धरती पर अवतरण दिवस गंगादशमी पर्व रविवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मंडोर स्थित बेरीगंगा तीर्थ में गंगा दशमी की सुबह नाममात्र के श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंचे और पवित्र कुण्ड में डुबकी लगाने के बाद प्राचीन शिवालय में अभिषेक किया।
Source: Jodhpur