जोधपुर .अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद की ओर से डॉ.रामप्रसाद दाधीच ‘प्रसादÓ के नाम पर हिन्दी के युवा साहित्यकारों को दिए जाने वाले वरिष्ठ कवि ,चिंतक, नाटककार, भावानुवादक ‘डॉ. रामप्रसाद दाधीच साहित्य सम्मान-2021 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं । इस बार यह सम्मान साहित्य की किसी भी विधा की उत्कृष्ट कृति पर दिया जाएगा । इस सम्मान के लिए राजस्थान के साहित्यकार पात्र होंगे । परिषद की महामंत्री डॉ. पद्मजा शर्मा ने बताया कि यह सम्मान पिछले पांच वर्ष के भीतर प्रकाशित किसी भी विधा की उत्कृष्ट कृति पर दिया जाता है । निर्णायक समिति पुस्तक का चयन करती है। सम्मानित साहित्यकार को इक्यावन सौ रुपए की राशि सहित प्रशस्ति पत्र तथा उत्तरीय भेंट किया जाएगा । प्रस्ताव और पुस्तक लेखकों, पाठकों की ओर से गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र जोधपुर को 23 जुलाई तक भेजे जा सकते हैं । यह सम्मान 2017 में प्रारम्भ किया गया था । इससे पूर्व यह सम्मान युवा लेखक प्रभात ,माधव राठौड़ , प्रतिभा शर्मा और उषा दशोरा को दिया जा चुका है ।
Source: Jodhpur