Posted on

जोधपुर. सिवांची ओसवाल संस्थान जोधपुर की ओर से एम्स के एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग जाने आने के लिए मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधार्थ 8 सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ी भेंट की गई। सुशीला देवी गणपत चंद सालेचा चैरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर फार्म नीलकंठ आर्ट एंड क्राफ्ट बोरानाडा के सहयोग से प्रदत्त वाहन को राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत एवं जोधपुर दक्षिण महापौर विनीता सेठ, पूर्व उपमहापौर देवेंद्र सालेचा, सिवांची ओसवाल संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष प्रकाश जीरावला की उपस्थिति में एम्स के डायरेक्टर संजीव मिश्रा को विधिवत रूप से सौंपा गया। महापौर वनिता सेठ व एम्स निदेशक ने जन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सालेचा ट्रस्ट व उनके परिवार का आभार जताया।

सिवांची ओसवाल संस्थान जोधपुर की ओर से एम्स के एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग जाने आने के लिए मरीजों एवं उनके साथ आए हुए परिजनों की सुविधा के लिए श्रीमती सुशीला देवी गणपत चंद सालेचा चैरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर फार्म नीलकंठ आर्ट एंड क्राफ्ट बोरानाडा के सौजन्य से एम्स प्रशासन को भेंट की गई।

एम्स के डायरेक्टर संजीव मिश्रा डिप्टी डायरेक्टर विश्नोई ने सालेचा परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। डायरेक्टर मिश्रा ने जन सहयोग के लिए श्रीमती सुशीला देवी गणपत चंद सालेचा चैरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर एवं श्री सिवांची ओसवाल सेवा संस्थान जोधपुर का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सालेचा परिवार की ओर से गणपत सालेचा ने एम्स डायरेक्टर डॉक्टर संजीव मिश्रा का आभार प्रकट किया ।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *