जोधपुर. निर्जला एकादशी पर्व सोमवार को सूर्यनगरी में परम्परागत हर्षोल्लास से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जल संरक्षण से जुड़े पर्व पर जगह-जगह दान-पुण्य के आयोजन किए गए। शहर में जगह जगह कोविड प्रोटोकॉल के साथ जूस की बोतलें व ऋतु फलों का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने ‘भीमसेनी एकादशीÓ को शारीरिक क्षमतानुसार आंशिक व पूर्ण रूप से निर्जल या निराहार रहकर उपवास रखा। सूर्यनगरी की परम्परानुसार विवाहित पुत्रियों को भी ऋतु फल एवं शक्कर से बने ओळे भेजने की परम्परा का निर्वहन किया गया। कई जगहों पर मिट्टी से भरे जल-पात्र जरूरतमंद लोगों में बांटे गए।
निर्जला एकादशी पर आर्यंस फ्रेण्ड्स क्लब की ओर से गंगश्यामजी मंदिर के बाहर जरूरतमंदों को फल बांटे गए। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में महामण्डलेश्वर कुशालगिरि की प्रेरणा से यात्रियों व गौभक्तों को मीठा शर्बत पिलाया गया। राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ की ओर से शारदा गौशाला चांदपोल चौका जोधपुर में 450 किलो मतीरे, गुड़, केले व सब्जी की सेवा की गई। बसेटा समाज के युवाओं की ओर से वानरों को फलों, मछलियों को आटा, कीड़ी नगरा, गायों को घास का वितरण किया गया।
यहां भी हुए आयोजन
निम्बा निम्बडी स्थित सूर्यकुण्ड गोशाला में गौ भक्तों के सहयोग से 151 किलो लापसी बनाकर गायों को खिलाई।
गांधी शांति प्रतिष्ठान परिसर में फ लदार व छायादार पौधरोपण किया गया। इस मौके राकेश गांधी, भावेंद्र शरद जैन, अशोक कुमार चौधरी, बादलराज सिंघवी, कमलेश, मोहन महत्तो व कृष्णा कुमारी सहित सदस्य मौजूद थे।
123 यूनिट रक्तदान .
साई सेवा संस्थान व बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में भोमियाजी के थान पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 123 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके राजकुमार सोलंकी, नवीन गहलोत, किशन परिहार, अनिल भंडारी, हरीश पंवार व बजरंग वैष्णव सहित कई जने मौजूद थे।
आइबीएफ की ओर से लस्सी व फल वितरण
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फ़ेडरेशन (आईबीएफ) की ओर से निर्जला ग्यारस के दिन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 10 व 11 तथा अणदाराम स्कूल के आस पास स्थित कच्ची बस्तियों में लस्सी व फलों का वितरण किया गया। जिला महासचिव गौरव निम्बावत ने बताया कि फ़ेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्ती मल सारस्वत एवं जिलाध्यक्ष राजेश सारस्वत के मार्गदर्शन में टीम ने सहयोग किया। जिलाध्यक्ष गायत्री उपाध्याय व मुकेश केटर्स के राकेश वैष्णव ने माखनिया लस्सी उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम में बृज मोहन पुरोहित, बॉबी, विकास शर्मा, नरेन्द्र पारीक, बजरंग स्वामी, मनीष आचार्य, सुमित दिवाकर, विजयलक्ष्मी श्रीमाली, ललिता शर्मा, पूजा दवे, मांगीलाल वैष्णव, दीपक थानवी, श्याम व्यास, अमित वशिष्ठ, दुर्गेश वैष्णव आदि ने सेवाएं दी।
निर्जला एकादशी पर 85 यूनिट रक्तदान
जोधपुर ब्लड डोनर्स की ओर से दो जगहों पर आयोजित शिविर में कुल 85 यूनिट रक्तदान किया गया। राजकीय सेटेलाइट अस्पताल 16 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में गौतम कुंभट स्मृति में श्याम कुंभट परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 45 यूनिट रक्तदान हुआ।
रोटरी ब्लड बैंक में आरजे 19 कार एक्सचेंज की ओर से आयोजित शिविर में 40 यूनिट रक्तदान हुआ। विनय दाधीच, शुभेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र भूत, विजय अरोड़ा, नवनीत बोहरा एवं नरेन्द्र सिंह राठौड़ का सहयोग रहा। नवीन सोनी, कमल फु लवारिया व सुचित्रानन्द सोनी ने प्लेटलेट्स डोनेट किए।
Source: Jodhpur