भीड़-भाड़ में तेज रफ्तार कार चलाने का आरोपी गिरफ्तार
– साथी से जब्त की गई थी अवैध पिस्तौल
जोधपुर.
नई सड़क से घंटाघर जाने वाली भीड़-भाड़ वाली रोड पर तेज रफ्तार में कार भगाने और साथी से अवैध पिस्तौल जब्त करने के मामले में फरार आरोपी को सदर कोतवाली थाना पुलिस ने स्पेशल क्राइम टीम (सीएसटी) की मदद से बुधवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त (क्राइम) राजकुमार चौधरी ने बताया कि गत 24 जून को कार में दो युवकों के पास हथियार होने की सूचना पर नाकाबंदी कर पीछा किया गया था। युवकों ने नई सड़क से घंटाघर की तरफ कार तेज रफ्तार व लापरवाही से भगाई थी। फिर उसे लावारिस हाल में छोड़ चालक निजामुद्दीन भाग गया था। साथी अबुल हसन उर्फ अमीर हसन से एक अवैध पिस्तौल जब्त की गई थी। इस मामले में फरार बालोतरा निवासी निजामुद्दीन के सूरसागर से बकरा मण्डी की तरफ आने का पता लगा तो सीएसटी व कोतवाली थाना पुलिस ने तलाश शुरू की। बकरामण्डी के पास बालोतरा में निजी अस्पताल के पास निवासी निजामुद्दीन पुत्र कमरूद्दीन को गिरफ्तार किया गया।
Source: Jodhpur