सैन्य कर्मी की पत्नी ने जहर खाकर दी जान
– पति पर प्रताडऩा व दहेज हत्या का मामला दर्ज
जोधपुर.
रातानाडा थानान्तर्गत शिकारगढ़ आर्मी क्षेत्र के सुगन एनक्लेव में एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। सैन्यकर्मी पति के खिलाफ दहेज को लेकर प्रताडऩा व दहेज हत्या का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार मूलत: चरखी दादरी, हरियाणा निवासी जवान पवन कुमार जाट की पत्नी निक्की ढलान (21) ने जहर खाकर जान दी। हरियाणा से झज्झर निवासी मृतका के पिता राजेश कुमार व अन्य पीहर पक्ष के लोग जोधपुर पहुंचे। मृतका के पिता ने सैन्यकर्मी दामाद पवन के खिलाफ दहेज प्रताडऩा से परेशान होकर पुत्री के जहर खाने का मामला दर्ज कराया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव पीहर पक्ष को सुपुर्द किया गया।
आरोप है कि निक्की की शादी गत वर्ष 27 फरवरी को पवन से हुई थी। शादी के बाद से पवन चरखी दादरी में भूखण्ड की मांग को लेकर पत्नी को तंग करने लगा। गत 4 जून से दम्पती, छह माह की पुत्री डिम्पल व सास के साथ यहां सुगन एनक्लेव में रहने लगे थे। इस बीच, मंगलवार को निक्की ने जहर खा लिया।
Source: Jodhpur