जोधपुर। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से ३० ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की खेप को उतराखंड रवाना किया गया। जयपुर फूट यूएसए की पहल पर अमरीका से हार्वर्ड बिजनेस स्कूल क्लास ऑफ ओपीएम ३९ की ओर से ८० मशीनों की खेप मिली मिली। इनमें से ३० मशीनों को पदभूषण व समिति के संस्थापक डीआर मेहता ने सफेद झंडी दिखाकर उतराखंड के लिए रवाना किया।
जयपुर फूट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने बताया कि यह खेप उतराखंड पुलिस हेडक्वार्टर में डीजी अशोक कुमार को सौंपी जाएगी। जिसे वे आगे प्रदेश सरकार को सौपेंगे। भंडारी ने बताया कि कोरोना काल में पुलिस की कार्यशैली काफी प्रशंसनीय है, इसीलिए उनके जरिये मशीनों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हार्वर्ड बिजनेस स्कूल क्लास ऑफ ओपीएम ३९ की ओर से ४० और मशीनें दी जाएगी। गुरुवार को मुम्बई से एक कंसंटे्रटर की डिमांड आने पर वडेर चेरिटेबल ट्रस्ट ने कोरियर के जरिये वहां मशीन भेजी। बिहार के दरभंगा में छह और कंसंटे्रटर मशीनें भी समिति की ओर भेजी जाएगी।
Source: Jodhpur