बाड़मेर. नगर परिषद बाडमेर के वार्ड 31 व 32 के छोटे बच्चों को विटामिन-ए दवाई की खुराक राजकीय विद्यालय संख्या.4 माल गोदाम रोड़ में पिलाई गई।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी ने बताया कि ०-5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दवाई पिलाना सरकार का सराहनीय कदम है।
प्रवीण सेठिया ने कहा कि सभी बच्चों को विटामिन ए की दवाई पिलाएं। भगवा रक्षा वाहिनी प्रांत प्रभारी विजय शर्मा, सेपक टकरा राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिजीत सिंह राव, कार्यकर्ता पुष्पा गोस्वामी, आशा सहयोगिनी रानी शर्मा, दुर्गा गोस्वामी, सहायिका प्रमिला आदि मौजूद रहे।
स्थायी वैक्सीनेशन सेंटर की मांग
बाड़मेर. वार्ड ५१ के पार्षद प्रकाश खत्री ने उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर को पत्र लिख स्थानीय राय कॉलोनी स्कूल में वैक्सिनेशन के लिए स्थायी सेंटर बनाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि इससे वार्डवासियों के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को वैक्सीन का लाभ प्रतिदिन शहर में मिलेगा। राय कॉलोनी रोड मुख्य मार्ग होने के साथ गेंहू, चुली, बिशाला, हरसाणी, भादरेश जैसे कई गांवों को जोड़ता है, जिससे यहां स्थायी सेंटर बनाने से हजारों लोगों को वैक्सिनेशन का लाभ मिल सकता है।
Source: Barmer News