Posted on

बाड़मेर. अयोध्या रामजन्म भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहा। सुबह जैसे ही सोशल मीडिया व टीवी पर अयोध्या मामले का फैसला आया तो लोगों ने इसका सम्मान करते हुए खुशी मनाई। शहर सहित पूरे क्षेत्र में कई लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाते हुए आयोध्या में विवादित भूमि को हिन्दुओं को देने का फैसला किया। साथ ही मुस्लिम समाज को इसके बदले पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया।

बाड़मेर में लोगों ने इसे पूरी तरह से बैलेंस फैसला बताया। फैसले के बाद देश में जश्न का माहौल है। फैसले का यहां बाड़मेर में लोगों ने स्वागत किया। कई जगहों पर आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी जा रही है।

पटाखे फोड़ मनाया जश्न

अयोध्या फैसले के बाद लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहें हैं। कहीं पटाखे फोड़ जश्न मनाया जा रहा है, तो कहीं लोग झूमते नजर आ रहे है। वहीं लोगों का कहना है कि फैसला कानूनन हुआ है, इसका सभी वर्ग के लोग स्वागत करते है।

शांति समिति की बैठक

अयोध्या मामले के निर्णय के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय शांति, समन्वय एवं सद्भावना समिति की बैठक 12 बजे कलक्टे्रट कॉफ्र ेंस हॉल में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की।

सोशल मीडिया पर रही नजर

अयोध्या फैसला के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए शांति व्यवस्था बनाएं रखने की पोस्ट जारी कर अपील करते रहे। साथ ही सोशल मीडिया पर आपतिजनक टिप्पणियों पर नजर रही।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *