Posted on

बालोतरा (बाड़मेर). सर्वोच्च न्यायालय के शनिवार को रामजन्म भूमि को लेकर दिए फैसले को सुनने को लेकर आमजन में उत्सुकता देखने को नजर आई। वहीं, प्रशासन व पुलिस ने भी माकूल बंदोबस्त किए, जिससे की आपसी सौहार्द न बिगड़े। हालांकि आमदिनों की तरह शहर में हालात सामान्य रहे और लोगों की आवाजाही रही। दोपहर बाद इंटरनेट सुविधा बंद की गई। सुबह नौ बजे बाद ही लोग टेलीविजन सैट क सामने जम गए। सुबह 11 बजे फैसला आने पर लोगों ने इनकी सराहना की। पूरे समय शहर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही।
सर्वोच्च न्यायालय के शनिवार को रामजन्म भूमि को लेकर दिए फैसले को लेकर आमजन में अधिक उत्सुकता देखने को नजर आई। रात को शनिवार को फैसला सुनाए जाने के समाचार पर इसे जानने को को लेकर लोग उत्सुक दिखाईदिए। शनिवार सुबह नौ बजे नहा धोकर टेलीविजन सैट के सामने बैठ गए। जो घरों से बाहर थे, उन्होंने मोबाइल से समाचार जाने। फैसले को लेकर एक एक करके समाचार आने पर लोग पूरे समय टीवी के सामने बैठे रहे। 11 बजे फैसला आने पर हरेक ने इसकी सराहना की।
वहीं स्कूल,कॉलेज को एेतिहात के तौर पर बंद रखा गया। स्टेट ओपन परीक्षा को भी स्थगित किया। इस दौरान परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों का परेशानी आई।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *