जोधपुर।
जोधपुर मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) गीतिका पाण्डेय महिला होने के साथ ही संवेदनशील अधिकारी है। डीआरएम पाण्डेय रेलकर्मियों की महिला व बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनके लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत विशेष मेडिकल मोबाइल चेकअप केम्प आयोजित किया जा रहा है। वहीं जोधपुर मण्डल के रोड साइड स्टेशनों पर काम करने वाले रेलकर्मियो व उनके परिजनों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की अनोखी पहल की है। जिसमें रेलवे अस्पताल के चिकित्सक, जोधपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ विशेष ट्रेन से रोड साइड स्टेशनों पर जाकर मेडिकल केम्प लगाएंगे। जहां रेलकर्मियों, महिलाओं, बच्चों सहित उनके परिजनों का चेकअप करेंगे।
—
यह रहेगा कार्यक्रम
रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन बुधवार को जोधपुर से सांभर लेक तक, 9 जुलाई को जोधपुर से मुनाबाव तक, 12 जुलाई को जोधपुर से भीलड़ी तक व 14 जुलाई को जोधपुर से पोकरण तक जाकर रेलकर्मियों, महिलाओं व उनके बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेगी।
Source: Jodhpur