गिड़ा. जम्मू कश्मीर में 8 नवंबर 2016 को आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद प्रेमसिंह सारण की तृतीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि महावीर चक्र विजेता व करगिल हीरो दिगेंद्र कुमार ने वर्ष 1999 में हुए करगिल युद्ध तथा 30 वर्ष पूर्व श्रीलंका युद्ध के अनुभव भी साझा किए।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शहीद प्रेमसिंह की शहादत को देश के लिए बलिदान बताया। कार्यक्रम में शहीद परिवार का विशेष सम्मान किया गया।
शहीद के पिता कुंभाराम सारण, माता पेम्पों देवी, वीरांगना रैना चौधरी, शहीद के भाई लालाराम का मुख्य अतिथि दिगेंद्र कुमार ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। उनके साथ आसपास के क्षेत्रों से आए 64 शहीद परिवारों का सम्मान किया गया। दानदाता नवल किशोर गोदारा व टीकूसिंह गोदारा का सम्मान किया गया।
कवि राजेंद्र माहिर ने सेना के अदम्य साहस और वीरता के काव्य पाठ का वाचन किया। स्वरूप पंवार ने गीत प्रस्तुत किया। प्रकाश माली ने देशभक्ति से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किए।
संचालन विनोद आचार्य ने किया। परेऊ मठ महंत ओंकार भारती, पनोनियों का तला मठ के मठाधीश जगरामपुरी महाराज, तारातरा मठ के प्रतापपुरी महाराज, नायब सूबेदार राहुल चौधरी, आरएलपी के उमेदाराम बेनीवाल, उदाराम मेघवाल, खुमानसिंह सोढा शिव, भूराराम चौधरी समेत अन्य उपस्थित रहे। शहर सरपंच इमरती देवी, पूर्व सरपंच मगाराम सारण, गोवर्धनराम सारण ने आभार जताया।
प्रतियोगिताओं के हुए फाइनल मुकाबले
शहीद प्रेमसिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतिम मुकाबले हुए। इस दौरान कबड्डी में शहीद गंगाराम क्लब पूनियों का तला व चौखला की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इसमें शहीद गंगाराम क्लब की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर मूलाराम रहे।
वहीं 55 साल से ऊपर के लोगों के लिए म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता हुई। इसमें कुल 25 लोगों ने भाग लिया। इसमें गिड़ा निवासी नरपतराम जाखड़ प्रथम व देराजराम सांई रतेऊ द्वितीय रहे। मैराथन दौड़ में कुल 50 युवाओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम दिनेश परिहार चौखा जोधपुर व द्वितीय पूनमाराम एनसीसी कैडेट्स चौखला रहे।
जिले के खिलाड़ी कई खेल क्षेत्रों में अपना परचम लहरा चुके हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपनी घोषणा अनुसार खिलाडिय़ों को मेट उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम में कुल 48 कबड्डी टीमों ने भाग लिया।
बहनों ने दिखाया दम
प्रतियोगिता के दौरान हुई मैराथन में दों बहनों ने बाजी मारी। राउमावि नाथोंणी जाणियों की ढाणी बायतु भीमजी की छात्रा सुमन जाखड़ प्रथम तथा उसकी बहन अचली जाखड़ द्वितीय स्थान पर रही। सुमन को 2200 व अचली को 2100 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News