मादक पदार्थ तस्करी में पकड़ी चोरी की कार, आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत शोभावतों की ढाणी में आदर्श नगर स्थित मकान के बाहर से चोरी होने वाली मध्यप्रदेश के नीमच में मादक पदार्थ की तस्करी में पकड़ी गई। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट लेकर आरोपी को नीमच जेल से गिरफ्तार किया और जोधपुर लेकर आई।
थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर ने बताया कि आदर्श नगर निवासी पारस पुत्र राजेन्द्र सोलंकी की कार गत 15 जून की रात मकान के बाहर से चोरी हो गई थी। 16 जून को चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। इस बीच, गत दिनों नीमच जिले की नीमच सिटी पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ कार जब्त कर ली। बतौर चालक नीचम में सरवानिया कोर निवासी गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जू पुत्र मोतीसिंह को गिरफ्तार किया गया। जांच के बाद उसे नीमच की जेल भेज दिया गया था। चौहाबो थाना पुलिस को सूचना मिलने पर कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लिया और गजेन्द्रसिंह उर्फ गज्जू पुत्र मोतीसिंह को जेल से गिरफ्तार कर जोधपुर लाई। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश करने पर रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए।
Source: Jodhpur