बाड़मेर. नगरपरिषद चुनावी समर में उम्मीदवारों की तस्वीर साफ होने के बाद भाजपा-कांग्रेस की निर्दलियों पर नजर है। निकाय चुनाव में इस बार प्रमुख दलों से बागी हुए प्रत्याशियों से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार राजनीतिक समीकरण बिगाड़ सकते हैं। ऐसी स्थिति में वरिष्ठ पदाधिकारी निर्दलियों से सम्पर्क साधने में जुटे हुए हैं।
शहर में निकाय चुनावी रंगत परवान पर है।प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। वहीं इस बार बागियों और निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या प्रमुख दलों के लिए सिरदर्द बन गई है। अब 18 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार होने पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। वहीं भाजपा-कांग्रेस से मुख्य 13 प्रत्याशियों ने बगावत कर निर्दलीय ताल ठोक दी है। हालांकि प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेेताओं ने मान-मनौव्वल कर मनाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अब बागियों व निर्दलियों के चलते कई वार्डों में समीकरण बदल सकते हैं।
बगावत कर मैदान में डटे
कांग्रेस में एक वर्तमान पार्षद को टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर निर्दलीय ताल ठोक दी। इसके अलावा भाजपा में एक मनोनीत पार्षद को टिकट नहीं मिला। इसलिए वह निर्दलीय के रूप में मैदान में है। इसके अलावा 11 प्रत्याशियों ने बगावत की है।
वार्ड 45 में चार के बीच टक्कर
वार्ड संख्या 45 से भाजपा- कांग्रेस के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। यहां कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी रघुवीरसिंह मैदान में है। ऐसी स्थिति में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। यहां 4 उम्मीदवारों के बीच टक्कर होगी।
—
फैक्ट फाइल
कुल वार्ड, जहां मतदान होगा – 54
मतदान बूथ – 59
मतदाता – 65081
कुल प्रत्याशी – 149
भाजपा – 53
कांग्रेस – 52
निर्दलीय – 42
बसपा – 02
—
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News