मोबाइल लूट का आरोपी गिरफ्तार, दस मोबाइल बरामद
जोधपुर.
बासनी थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने के मामले में मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूट के दस मोबाइल जब्त किए गए।
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि मेघवालों का बास निवासी सुनीता पत्नी विष्णुदास गत 9 जुलाई की रात पौने नौ बजे सब्जी लेने जा रही थी। रास्ते में पीछे से आए एक युवक ने महिला के हाथ से मोबाइल लूट लिया था। इस मामले में जांच व संदिग्धों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। इस आधार पर उत्तर प्रदेश में सहारनपुर निवासी शाहरून उर्फ शाहरूख पुत्र इकराम को गिरफ्तार किया गया। उससे सुनीत का मोबाइल और नौ अन्य मोबाइल भी जब्त किए गए। जो शहर में कई जगहों से लूटें गए थे। इन मोबाइल के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, शहर की अन्य वारदातों के खुलने की संभावना को लेकर भी जांच की जा रही है।
Source: Jodhpur