जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शराब दुकानदार से शराब दुकान के निर्बाध संचालन की एवज में बतौर रिश्वत 20 हजार रुपए मासिक बंधी लेते आबकारी निरीक्षक को गुरुवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत ने बताया कि जैसलमेर में शराब दुकानदार की शिकायत पर आबकारी कार्यालय जैसलमेर में आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार चौधरी (50) पुत्र गंगाराम जाट को बीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी बाड़मेर जिले के कवास का रहने वाला है।
दस हजार रुपए हर माह, तीन महीने के तीस मांगे
एसीबी के उपाधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने शराब दुकान के निर्बाध संचालन के बदले शराब दुकानदार से हर महीने दस हजार रुपए मासिक बंधी मांगी थी। इतना ही नहीं, उसने गत तीन माह की बकाया बंधी के तीस हजार रुपए भी मांगे। शराब दुकानदार ने एसीबी से शिकायत की। इस संबंध में बुधवार को गोपनीय सत्यापन कराया गया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। तब एसीबी ने दुकानदार को रिश्वत राशि देने के लिए जैसलमेर में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय भेजा, जहां ऑफिस में उसने आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र को बीस हजार रुपए दिए। तभी उपाधीक्षक अन्नराजसिंह के नेतृत्व में एसीबी ने दबिश देकर आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार जाट को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Source: Jodhpur