बाड़मेर. समाज को दिशा देने का काम शिक्षा ही करती है। शिक्षा से ही समाज का विकास होता है। एेसे में जरूर है कि हम भावी पीढ़ी को पढ़ाएं विशेषकर बालिका शिक्षा की महत्ती जरूरत है। उक्त विचार जांगिड़ पंचायत की ओर से संचालित उच्च शिक्षा छात्रावास के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने व्यक्त किए। उन्होंने छात्रों से छात्रावास में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने को कहा।
जैन ने जांगिड़ समाज के शिक्षा संबधी कार्यों की सराहना करते हुए छात्रावास में हॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपए विधायक कोष से देने की घोषणा कर समाज की शिक्षा से संबंधित किसी भी मूलभूत आवश्यकता के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष सादुलशहर विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़ ने कहा कि समाज में शिक्षा के साथ-साथ राजनीतिक चेतना जागृत करने का भी कार्य करें।
हर स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए अपने वोट के मूल्य को पहचानें तथा वोट का अहसास कराएं। जांगिड़ ने शिक्षा को बढावा देने के लिए तहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक छात्रावास खोलने एवं प्रतिभाओं को प्रेरित करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सभापति नगर परिषद बाड़मेर दिलीप माली ने बालिका शिक्षा को बढावा देने की बात करते हुए कहा कि एक लडक़ी पढऩे से तीन पीढियां पढ़ती है।
विशिष्ट अतिथि पीसीसी के सचिव एडवोकेट विशाल जांगिड़ ने कहा कि बाड़मेर जांगिड़ समाज का शिक्षा के क्षेत्र में कार्य सराहनीय है, जिसके कारण समाज की प्रतिभाएं अखिल भारतीय तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा सहित अन्य सेवाओं में चयनित होकर समाज का नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम की शुरूआत में बालिकाओं ने तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।
अतिथियों ने छात्रावास का फीत काटा व शिलान्यास पटिट्का का अनावरण किया गया। अतिथियों को गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर विकास एवं श्रम के प्रतीक चरखा देकर सम्मानित किया गया।
जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष देवाराम ब्रह्मक्षत्रिय ने स्वागत भाषण दिया। डॉ.हुकमाराम सुथार ने समाज के शिक्षा एवं विकास कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं छात्रावास के बारे में जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र बरडवा ने दिया। छात्रावास भवन विस्तार के लिए 3300 वर्ग फीट भूमिदान के लिए रावतमल तथा श्यामलाल कुलरिया परिवार तथा हॉल निमार्ण के लिए कैलाश कुमार पुत्र लीलाराम कुलरिया का सम्मान किया गया।
शिक्षाविद निंबाराम, प्रभूलाल गूंगा, पूर्व जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम सुथार, बांकाराम, डॉ.हरीश जांगिड़, किशनलाल धीर, नाथूराम एवं खेराज प्रजापत, लाजपत जांगिड़, खीमराज ब्रह्मक्षत्रिय, भूरारम, नरेश पड़मा, अजित जोपिंग, पार्षद हउआ देवी, मगीदेवी, पूर्व पार्षद कालू कुलरिया, अरविंद जांगिड़ एवं निर्मला बरडवा आदि उपस्थित रहे।
संचालन हरीश गेपाल ने किया।
Source: Barmer News