बाड़मेर. केयर्न वेदांता और लर्नेट स्किल्स के सहयोग से संचालित केयर्न उद्यमिता केंद्र बाड़मेर में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, मैनेजर आरसेटी गौतम पन्नू, उपप्रधानाचार्य आईटीआई बाड़मेर लियाकत अली, रोहित पाटिल, अविनाश रावल एवं डॉ. उमाबिहारी (परियोजना प्रबंधक) के सानिध्य में संपन्न हुआ।
डॉ. उमाबिहारी ने आगंतुक मेहमानों का स्वागत करते हुए विश्व युवा कौशल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाल बताया कि वर्तमान बेरोजगारी के युग में कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवा रोजगार से जुड़ सकते हैं।
गौतम पन्नू ने वर्तमान समय में कौशल प्रशिक्षण कि महत्ता के साथ आरसेटी की संचालित कार्यकर्मों के बारे में जानकारी दी। लियाकत अली ने विश्व युवा कौशल दिवस मनाने कि जरूरतों पर प्रकाश डालते हुए धरातल स्तरीय कौशल और वर्तमान परिस्थितियों के बारे में बताया। रोहित पाटिल ने युवाओं से कहा कि आने वाली चुनौतियों से डटकर सामना करते हुए आगे बढऩा है।
हरमीत सेहरा ने कार्यक्रम में रोजगार से जुडे़ युवक और युवतियों को बधाई देते हुए केयर्न वेदांता की ओर से संचालित परियोजनाओ के बारें में जानकारी दी।
पास आउट प्रशिक्षणार्थी बालकृष्ण संाई, प्रिया जैन, विनोद कुमार, निराली जैन और हरीश कुमार ने अनुभव साझा किए।
अविनाश रावल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
लोकेश उप्पाध्याय, मदनलाल पंवार, राहुल शर्मा, राहुल गुप्ता, करण चौधरी, मनोहरलाल भादु, दिग्विजय, भंवरसिंह उपस्थित रहे।
Source: Barmer News