जोधपुर।
लघु उद्योग भारती राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उनके मंत्रिमण्डल के सभी मंत्रियों व प्रदेश के सभी विधायको को पत्र भेजकर एमएसएमई सेक्टर पर आए आर्थिक संकट से राहत दिलाने की मांग की है। ओझा ने बताया कि कोरोना से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र उबर नहीं पाया है, इस सेक्टर को सरकारी प्रोत्साहन की जरुरत है। ओझा ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र देश व राज्य के विकास मे अहम भूमिका निभा रहे है। कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला एमएसएमई सेक्टर आर्थिक संकट से गुजर रहा है।
ये मांगें की
– रीको की ओर से वर्ष 2021-22 का इकोनॉमिक रेन्ट व सेवा शुल्क माफ किए जाए।
– कोरोना महामारी के कारण आंवटित भूखण्डों पर समय पर उत्पादन शुरू नहीं करने के कारण लगने वाला रिटेंशन चार्जेज 31 मार्च 2022 तक माफ किए जाए।
– 31 मार्च तक तक सभी पत्रावलियां स्थानीय स्तर पर ही निपटाई जाए, जिससे समय व पैसों की बचत हो।
– डिस्कॉम की ओर से स्थाई शुल्क में 31 मार्च तक छूट दी जाए।
– होटल व पर्यटन उद्योग के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जाए।
– माईनिंग में रॉयल्टी दरों मे रियायतें प्रदान की जाए।
—
Source: Jodhpur