Posted on

जोधपुर। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सी.टी. रवि सोमवार को जोधपुर में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि मुम्बई से हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी एवं विधायक वासुदेव देवनानी भी मौजूद रहेंगे।

वे यहां सरदारपुरा स्थित जोधपुर मोटर मर्चेट एसोसिएशन हॉल में रातानाडा मण्डल कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करेंगे। झालामण्ड चौराहा स्थित मैरिज पैलेस में भाजपा देहात जिला कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करेंगे। मसूरिया मण्डल की बूथ सं. 145 की बूथ समिति बैठक को सम्बोधित करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 20 जुलाई को अजमेर रवाना होंगे।

होर्डिंग हुए वायरल
राष्ट्रीय महामंत्री के दौरे को लेकर शहर में होर्डिंग लगाए गए। इसमें कुछ स्थान पर लगे होर्डिंग में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के फोटो गायब थे। कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया में वायरल होने लगे। इसके बाद जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने त्रुटि सुधरवाई। पत्रिका ने पूछा तो कहा कि वह मिस प्रिंटिंग हो गई थी। इसके साथ ही भाजपा प्रधान कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के नेतृत्व में तैयारियों को लेकर अन्तिम रूप दिया गया। उप महापौर किशन लड्डा, जिला महामंत्री देवेन्द्र सालेचा, महेन्द्र मेघवाल, डा. करणीसिंह खींची, जिला उपाध्यक्ष नरेश सुराणा, कार्यालय मंत्री विजय राजोरिया, विधि संयोजक नाथूसिंह राठौड़ मौजूद रहे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *