जोधपुर. आपसी रंजिश में हार्डकोर की हत्या के लिए अस्सी लाख रुपए की सुपारी देने के मामले में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने २५ लाख रुपए बरामद करने के लिए दो हिस्ट्रीशीटरों को फिर रिमाण्ड पर लिया। जबकि तीन अन्य को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।
थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार शंकर नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर विक्रमसिंह नांदिया, मूलत: नाथड़ाऊ हाल पाल रोड पर सरदार पटेल नगर निवासी शंभुसिंह उर्फ सुभाष कड़वासरा, मूलत: जैसलमेर में भणियाणा हाल श्याम मनोहर नगर निवासी मनोहरसिंह, मूलत: नागौर में आकेली बी हाल बनाड़ में रूपनगर निवासी मनोहरसिंह आकेली और श्रीराम नगर निवासी दिनेश बम्बानी को रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से हिस्ट्रीशीटर दिनेश बम्बानी व विक्रमसिंह की रिमाण्ड अवधि एक-एक दिन और बढ़ा दी गई। जबकि अन्य तीनों को जेल भेजने के आदेश दिए गए।
पुलिस का कहना है कि साठ लाख रुपए के लेन-देन को लेकर वर्षों पुरानी रंजिश में हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू की हत्या की सुपारी देने के लिए बतौर अग्रिम ४० लाख रुपए एकत्रित किए गए थे। इनमें से १५ लाख रुपए बरामद कर लिए गए थे। जबकि २५ लाख रुपए बरामद किए जाने हैं। वहीं, हिस्ट्रीशीटर लवजीतसिंह भी पकड़ में नहीं आया है। शेष राशि बरामद करने के लिए तीसरी बार रिमाण्ड बढ़ा गया है।
Source: Jodhpur