Posted on

जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में 25 से अधिक जैन धार्मिक स्थलों में शुक्रवार से आरंभ हो रहे जैन चातुर्मास के लिए जैन साधु-संतों व मुनियों एवं साध्वीवृंद के मंगलप्रवेश का क्रम गुरुवार को थम गया। जैन मूर्तिपूजक, दिगम्बर, स्थानकवासी व तेरापंथ समाज के साधु-साध्वीवृंद की चातुर्मास आराधना चतुर्दशी से विधिवत रूप से आरंभ हो जाएगी। जोधपुर के 25 से अधिक उपासना स्थलों में 35 से अधिक जैन संत, साधु-साध्वीवृंद कार्तिक पूर्णिमा तक अनवरत चातुर्मास आराधना करेंगे। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से धार्मिक आयोजनों पर रोक संबधी दिशा निर्देश के बाद चातुर्मास स्थलों पर गाइडलाइन की पालना शुरू कर दी गई है।

साधुमार्गी जैन संघ के मुनि व साध्वियों का मंगलप्रवेश
साधुमार्गी जैन संघ के साधु साध्वियों का चातुमार्सिक मंगल प्रवेश विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना गाइड लाइन की अनुपालना के साथ सादगीपूर्ण तरीके से हुआ। संघ के राष्ट्रीय सन्त आचार्य रामेश की ओर से जोधपुर शहर के पाल रोड स्थित अरिहन्त नगर में घोषित चातुर्मास में सुबाहु मुनि मसा, गोल्फ कोर्स स्थित जैन स्थानक में साध्वी लघुताश्री मसा एवं कमला नेहरू नगर क्षेत्र के आचार्य नानेश मार्ग स्थित समता भवन में साध्वी पूर्वीश्री मसा का मंगल प्रवेश गुरुवार को सम्पन्न हुआ। संघ के राष्ट्रीय सन्त आचार्य रामेश का ब्यावर स्थित जवाहर भवन में चातुर्मासिक प्रवेश सम्पन्न हो चुका है। चातुर्मासिक प्रवेश के दौरान संघ के प्रतिनिधि एवं श्रावक कोविड गाइड लाइन पालना के साथ मौजूद रहे। संत ललितप्रभ सागर, चंद्रप्रभ सागर व शांतिप्रिय सागर गुरुवार को महावीर नगर गुरों का तलाब से विहार कर संबोधि धाम में चातुर्मास मंगल प्रवेश किया। श्रावक रतन चंद मेहता ने बताया कि विहार के दौरान संतों के साथ कोविड गाइड लाइन पालना के साथ दलपत मेहता, ओमप्रकाश चोपड़ा, अजय जैन, ललित कर्णावत, संजय नाहटा, सिद्धराज मेहता, भूपेंद्र मालू, भगवत राज प्रदीप भंसाली अशोक पारख आदि मौजूद रहे।

चौरडिय़ा भवन में चातुर्मास सत्संग

पावटा बी रोड हनवंत गार्डन के सामने स्थित चौरडिय़ा भवन में गुरुवार को चातुर्मास धर्म सभा का शुभारंभ जयगच्छाधिपति जैनाचार्य पाŸवचंद्र मसा के मांगलिक से किया गया। चातुर्मास प्रवचन में साध्वी शारदाकंवर ने कहा कि चार्तुमास काल जप, ज्ञान, ध्यान, तप साधना के लिए है। जैन समणी डॉ. सुयशनिधि ने कहा कि जीवन को सुधारना है तो सबसे पहले मन को सुधारना होगा। संघ के उपाध्यक्ष देवराज बोहरा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक निरन्तर 13 घंटे तक जाप का आयोजन चातुर्मास स्थल पर किया गया है। दोपहर दो बजे से तीन बजे तक महिलाओं के लिए धर्म आराधना और 3 बजे से 4 बजे तक बच्चों के लिए विशेष ज्ञान ध्यान का आयोजन होगा।

यह होगी आज से चातुर्मास आराधना
स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ चौरडिय़ा भवन में आचार्य पाŸवचंद्र व डॉ. पदमचंद्र जयेंद्र मुनि, जयशेखर मुनि, साध्वी शारदा कंवर का चातुर्मास प्रवेश पावटा बी रोड हनवंत गार्डन के सामने स्थित चौरडिय़ा भवन में हो चुका है। इसी तरह मूर्तिपूजक संघ समुदाय से साध्वी दर्शन रेखा का चातुर्मास रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन में, क्षेत्रपाल तपागच्छ उपाश्रय में साध्वी पुष्पाश्री, संबोधि धाम में ललित प्रभसागर, चंद्रप्रभसागर व शांतिप्रियसागर, गुलाब नगर जैन संघ में- मणिप्रभविजय साध्वी हर्षप्रभा, भैरुबाग जैन तीर्थ में धर्मचंद्रविजय, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सुंमगल आराधना भवन में साध्वी तत्वदर्शिता, भव्यदर्शिता, खत्तरगच्छ संघ जलजोग जैन मंदिर मंगलायतन भवन में साध्वी अतुलप्रभा, बाड़मेर भवन में साध्वी संघमित्रा का चातुर्मास प्रवेश हो चुका है। महावीर भवन निमाज हवेली में श्रमण संघ के उपाध्याय रमेश मुनि एवं उपाध्याय रविंद्र मुनि, डंको बाजे स्थानक तीसरी पोल में साध्वी इंदुप्रभा, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ स्मृति भवन महामंदिर प्रथम पोल में साध्वी सुयशा, वर्धमान स्थानक श्रावक संघ सूरसागर में साध्वी तरुणप्रभा, साध्वी प्रतीकसुधा, कोठारी भवन सरदारपुरा में साध्वी चेतनप्रभा, रत्न हितेषी श्रावक संघ नेहरू पार्क स्वाध्याय भवन में यशवंत मुनि, घोड़ा चौक स्थानक में साध्वी चंद्रकला, शक्तिनगर छठी गली में साध्वी ज्ञानलता, तेरापंथ संघ समुदाय के सरदारपुरा तातेड भवन में तत्वरूचि मसा, अमर नगर में साध्वी पुण्यप्रभा का चातुर्मास होगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *