जोधपुर।
राज्य सरकार ने प्रदेश में निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मिशन निर्यातक बनो Ó शुरू किया है। इस मिशन के तहत सरकार प्रदेश में नए निर्यातक बनाने से लेकर निर्यातकों को पहली बार निर्यात कराने तक का कार्य कराएगी। उद्योग आयुक्त के अनुसार उद्योग विभाग और रीको की ओर से संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा। ‘मिशन निर्यातक बनोÓ कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधकों व रीको इकाई प्रमुखों का 27 जुलाई मंगलवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जिसमें इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जानकारी दी जाएगी।
—
यू होगा क्रियान्वयन
– नए निर्यातकों का चयन कर उन्हें निर्यात लाइसेंस (आईईसी) जारी किया जाएगा।
– नए निर्यातकों के चयन के लिए मिशन लॉन्चिंग में निर्यातकों, उद्योगपतियों, उद्यमियों और अन्य सभी संबंधित व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।
– चयनित नए निर्यातकों के निर्यात लाइसेंस दस्तावेजों सहित ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा। साथ ही, उनका जीएसटी में पंजीयन किया जाएगा।
– नए लाइसेंसधारक निर्यातकों को ई-कॉमर्स के माध्यम से निर्यात कराने के लिए अमेजॉन, ई-बे आदि पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाएगा।
– निर्यातकों की ओर से निर्यात की जाने वाली वस्तुओं की फोटोग्राफी व अन्य प्रकियाएं की जाएगी।
– निर्यातकों की ओर से निर्यात वस्तुओं का रिकॉर्ड रखा जाएगा व हर 15 दिन इसकी रिपोर्ट उद्योग आयुक्त को भेजी जाएगी।
– पंजीकरण के लिए पंजीकरण फ ॉर्म रीको और उद्योग विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
—
राज्य सरकार मिशन निर्यातक बनो कार्यक्रम लाई है। प्रदेश में निर्यात प्रोत्साहन के साथ नए निर्यातक तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
एसएल पालीवाल, संयुक्त निदेशक
जिला उद्योग केन्द्र जोधपुर
Source: Jodhpur