जोधपुर.
बनाड़ थानान्तर्गत सारण नगर ए रोड से डिगाड़ी मार्ग पर बजरी से भरे डम्पर चालक से पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो चालक पुलिस जीप को टक्कर मार भगा ले गया। इतना ही नहीं, पुलिस के पीछा करने एस्कॉर्ट कर रही कार बीच में आ गई और बीच सड़क पर बजरी खाली कर चालक डम्पर ले भागा।
पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान तड़के सवा चार बजे डिगाड़ी जाने वाली रोड पर पुलिस ने बिना नम्बर बजरी से भरे डम्पर को रोका। चालक से दस्तावेज मांगे गए। चालक के साथ एक और व्यक्ति भी सवार था। चालक ने डम्पर स्टार्ट किया और सामने खड़ी पुलिस जीप को टक्कर मार डम्पर भगा ले गया। पुलिस ने पीछा किया तो चालक ने लिफ्ट ऊपर कर सड़क पर बजरी खाली कर दी और डम्पर को सारण नगर ओवरब्रिज होकर माता का थान की तरफ भगाने लगा। पुलिस ने पीछा करने का प्रयास किया। इतने में जयपुर नम्बर की एक कार डम्पर व पुलिस के बीच आ गई और डम्पर को पकडऩे में बाधा पहुंचाई। जिसके चलते चालक डम्पर भगा ले गया। पुलिस ने डम्पर के आगे कांच पर अंकित नाम व पहचान से शिकारगढ़ में नैणों की ढाणी निवासी विक्रम नैण पुत्र मुन्नाराम जाट व अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया।
Source: Jodhpur