Posted on

जोधपुर। हल्की बौछारें भी शहर के ड्रेनेज सिस्टम की हकीकत खोल देती हैं। इसकी बानगी नजर आई सोमवार को जब सुबह हल्की बौछारों का पानी ही सडक़ किनारे जमा हो गया, एेसे में यदि झमाझम होती है तो स्थिति क्या होगी। एेसे ही सडक़ किनारे कई नालों के मुहाने भी खुले हैं, जो कि मौत को बुलावा दे रहे हैं।

शहर के तारघर-ओलम्पिक रोड पर सडक़ किनारे और चौपासनी रोड पर भी सडक़ किनारे एेसे ही डे्रनेज सिस्टम की खामियां मिलती है। हल्की सी बारिश में भी यहां जमा पानी राहगीरों के लिए परेशानी खड़ी करता है। इसी प्रकार मुख्य चौपासनी रोड और कायलना रोड पर नाले के खुले मुहाने भी खतरा बने हुए हैं। यदि एेसे नालों के मुहाने पर भी बारिश का पानी जमा होता है तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

डे्रनेज सुधार के कार्य,फिर भी मुसीबत
पिछले दो साल में शहर में डे्रनेज सुधार के काफी प्रोजेक्ट लिए गए। कई स्थानों पर नाले बने हैं। लेकिन इसके बावजूद पूरी तरह से सडक़ किनारे पानी भराव की समस्या दूर नहीं हुई है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *