बाड़मेर. माशिबो की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए दसवीं के परिणाम में बाड़मेर जिले का परिणाम 99.74 फीसदी रहा है। इस बार कोविड महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी और पिछले दो कक्षाओं के परिणाम के आधार पर तय फार्मूले के आधार पर दसवीं का परिणाम जारी किया गया है। बाड़मेर जिले में दसवीं के लिए कुल 51209 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। जिनमें से कुल 51208 को प्रवेशित मानते हुए बोर्ड ने परिणाम जारी किया है।
बेटियां आगे रही
जिले में छात्रों का परिणाम 99.65 तथा छात्राओं का 99.88 फीसदी रहा है। ऐसे में बेटियां दसवीं बोर्ड में बेटों से आगे रही है।
बाड़मेर जिला दसवीं बोर्ड परिणाम पर एक नजर…
छात्र :30239
छात्राएं :20970
कुल पंजीकृत :51209
प्रवेशित छात्र : 30238
प्रवेशित छात्राएं : 20970
कुल प्रवेशित : 51208
—-
छात्रों का परिणाम
प्रथम: 28412
द्वितीय :1712
तृतीय :9
कुल उत्तीर्ण : 30133
प्रतिशत : 99.65
छात्राओं का परिणाम
प्रथम :19912
द्वितीय :1025
तृतीय : 7
कुल उत्तीर्ण : 20944
प्रतिशत : 99.88
कुल परिणाम
प्रथम श्रेणी : 48324
द्वितीय श्रेणी :2737
तृतीय श्रेणी :16
कुल उत्तीर्ण : 51077
कुल प्रतिशत : 99.74
Source: Barmer News