कैंसर पीडि़त युवक ने पेड़ पर फंदा लगाया
जोधपुर.
रातानाडा थानान्तर्गत आठ खंभा चौराहा स्थित बिजलीघर के पास पेड़ पर फंदे से लटककर एक युवक ने जान दे दी। वह मुंह के कैंसर से पीडि़त था और खाना तक खाने में असमर्थ था।
थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि मूलत: मारवाड़ जंक्शन हाल नेहरू कॉलोनी निवासी राजू सरगरा (38) ने गुरुवार देर रात आठ खंभा चौराहे पर बिजलीघर के पास पेड़ पर चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को पता लगा तो आस-पास के लोगों की मदद से परिजन को सूचित किया। फिर शव मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। मृतक के भाई चेतक पुत्र रूपाराम सरगरा की तरफ से मर्ग दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक पिछले दो महीने से मुंह के कैंसर से पीडि़त था। वह खाना व पानी पीने तक में असमर्थ था। असहनीय दर्द से परेशान था। संभवत: इसी के चलते उसने जान दी। मृतक सब्जी का ठेला लगाकर गुजर बसर कर रहा था।
Source: Jodhpur