Posted on

जोधपुर . राज्य सरकार की ओर से कोरोना से प्रभावित प्रदेश के आर्थिक दृष्टि से कमजोर व जरूरतमंद कलाकारों को मुश्त पांच हजार रूपये प्रति कलाकार देने की घोषणा का क्रियान्वयन राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने शुक्रवार से किया है। कलाकारों की उपस्थिति में प्रथम सूची के 47 कलाकारों के खाते में सहायता राशि हस्तानान्तरित कर दी है । कलाकार कल्याण कोष समिति के चेयरपर्सन रमेश बोराणा ने बताया कि देश में अपने तरह की यह पहली योजना है जिसमें कोविड 19 से प्रभावित कलाकारों को सीधे आर्थिक सहायता पहुंची है। उन्होने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप प्रदेश के जरूरतमंद कलाकारों तक सहायता पहुचाने के लिए निर्धारित प्रारूप में प्रदेश भर के कलाकारों से आवेदन मांगे गए तथा प्रकिया को बहुत ही सरल रखा गया है । किसी भी गांव शहर का कलाकार क्षेत्र के पटवारी , सरपंच , पार्षद , विधायक , सांसद , अकादमी के पूर्व सदस्य , अवार्डी इत्यादि से तस्दीक करवा कर आवेदन जिला कलक्टर के माध्यम से या सीधे अकादमी कार्यालय भेज सकता है । राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की वेबसाईट से भी फार्म डाउनलोड किया जा सकता है तथा अकादमी पोटर्ल पर ऑनलाईन भी आवेदन कर सकते है । सम्भागीय आयुक्त व अकादमी प्रशासक डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की यह योजना पूर्ण रूप से पारदर्शी है , जिसका उद्देश्य अधिकाधिक जरूरतमंदों को लाभ पहुचाना है । अकादमी सचिव एलएन बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से गठित सहायता समिति प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों की जांच कर आर्थिक सहायता की अभिशंषा तद्नुरूप अकादमी त्वरित स्वीकृतियां जारी करेंगी ।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *