Posted on

बाड़मेर.
कॉलेज विद्यार्थियों को शुल्क में राहत देने व जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष रवीन्द्रसिंह भाटी सहित तीन विद्यार्थियों के निलंबित करने के मामले में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार सुबह रविन्द्र समर्थकों सहित छात्र शक्ति की ओर से जमकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार व जेएनवीयू के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही छात्रों से कलेक्ट्रेट के आगे टायर जलाकर नारेबाजी की।

छात्र संगठनों के पदाधिकारी व रविन्द्र समर्थक सोमवार सुबह महावीर पार्क में एकत्रित हुए। यहां पदाधिकारियों ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जेनएवीयू ने लोकतांत्रिक प्रदर्शन के बावजूद विद्यार्थियों को निलंबित किया है। साथ ही मार्च-2020 के बाद कॉलेज व विश्वविद्यालयों में नियमित शिक्षण कार्य बंद है, इसके बावजूद छात्रों से प्रवेश शुल्क और परीक्षा शुल्क में किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी है। उन्होंने कॉलेज विद्यार्थियों को तत्काल शुल्क में राहत देने की मांग की गई। इसके बाद आक्रोशित छात्र रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रदर्शन के बाद चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई।

जमकर हुई नारेबाजी
बड़ी संख्या में रविन्द्र समर्थक जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचे। यहां कानून व्यवस्था के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। छात्रों ने सरकार व जेएनवीयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के बाद टायर जलाकर आक्रोश जताया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से समझाईस कर शांत करवाया।

यह है विद्यार्थियों की मांग
– मार्च 2020 से नियमित शिक्षण कार्य बंद है, छात्रों की ओर से संसाधनों का उपयोग व मदों के नाम पर फीस की वसूली की जा रही है, जो गलत है। विद्यार्थियों को फीस में राहत दी जाएं।
– विश्वविद्यालय व कॉलेज में कोरोना संक्रमण के कारण अंधिकाश विद्यार्थियों को अगले सत्र के लिए प्रमोट किया गया है, इसके बावजूद परीक्षा शुल्क सभी विद्यार्थियों से लिया गया, जिन छात्रों की परीक्षा हुई ही नहीं उनसे बेवजह परीक्षा शुल्क लिया गया है। जो गलत है। मांग है कि छात्रों को परीक्षा शुल्क अतिशीघ्र वापस किया जाए।
– कोरोना की तीसरी लहर की संभावना विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की जा रही है, छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाओं और पाठ्यक्रम की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए ताकि पहले से पीडि़त विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो।
– जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन विद्यार्थियों को छात्रों की मांग उठाने के कारण अलोकतांत्रिक तरीके से विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया। इनका निलंबन को तत्काल वापस किया जाए।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *