जोधपुर. शिव आराधना से जुड़ा सावन का द्वितीय सोमवार अश्लेषा नक्षत्र व वरियान योग में श्रद्धा-भक्ति के माहौल में मनाया जाएगा। प्रमुख शिवालयों में कोविड गाइडलाइन पालना के साथ विशेष अनुष्ठान व महारुद्राभिषेक कर मारवाड़ में सुखद वर्षा की कामना की जाएगी। सिवांचीगेट श्मशान स्थित भूतेश्वर, चांदपोल के बाहर भूतेश्वर वन क्षेत्र में स्थित जागनाथ व इकलिंग महादेव, कटला बाजार स्थित प्राचीन शिवालय अचलनाथ, उम्मेद उद्यान स्थित सार्वजनिक शिवालय, चांदपोल स्थित सिद्धपीठ रामेश्वर धाम में ऋतुपुष्पों का शृंगार व अभिषेक किया जाएगा। इस बार श्रावण मास में प्रदोष व्रत 5 और 20 अगस्त को होगा।
रविपुष्य-योग 8 को
इस बार श्रावण मास में 8 अगस्त को सुबह 5.50 से 9.18 बजे के बीच रविपुष्य-योग विद्यमान रहेगा। इस योग को गूढ़ साधना, पूजा पाठ और मंत्र सिद्धि के लिए बहुत उपयोगी माना गया है। रवि पुष्य योग पूरे वर्ष में एक या दो बार ही आता है।
जोधपुर के विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं की ओर से श्रावण सोमवार के उपलक्ष में जगह-जगह पौधरोपण के आयोजन भी किए जाएंगे
Source: Jodhpur