बाड़मेर. कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी की 10 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को केन्द्र पर ऑनलाइन/ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
केन्द्र प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया ने बताया कि इसमें वित्त वर्ष 2020-21 के लेखा परीक्षण एवं वर्ष 2021 तक के प्रगति प्रतिवेदन के साथ ही आने वाले दिनों की कार्य योजना पर विचार किया जाएगा।
इसमें निदेशक, प्रसार शिक्षा निदेशालय, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर डॉ. ईश्वर सिंह, निदेशक, अटारी जोन-द्वितीय डॉ. एस.के. सिंह , कृषि विज्ञान केन्द्र बाड़मेर, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बाड़मेर, डेयरी, लीड बैंक अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाएं, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय गुड़ामालानी, कृषि विज्ञान केन्द्र बाड़मेर, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बाड़मेर, डेयरी, लीड बैंक अधिकारी, शाखा प्रबंधक एसबीआइ गुड़ामालानी आदि के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी, वैज्ञानिकगण एवं प्रगतिशील कृषक भाग लेंगे।
इसमें वित्त वर्ष 2020-21 के लेखा परीक्षण एवं वर्ष 2021 तक के प्रगति प्रतिवेदन के साथ ही आने वाले दिनों की कार्य योजना पर विचार किया जाएगा।
Source: Barmer News