बाड़मेर. ग्राम पंचायत सहायकों ने प्रदेश कार्यकारिणी जयपुर के आह्वान पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
जिला प्रतिनिधि हुकमाराम जाखड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम जिला कलक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सौंप राज्य सरकार से ग्राम पंचायत सहायकों का जन घोषणा पत्र के वादे के अनुसार नियमितीकरण करने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया कि मांग पूरी नहीं हुई तो ग्राम पंचायत सहायक संघ 9 अगस्त से जयपुर में महापड़ाव डालेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर को भी दिया गया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राजू राम जांगिड़ धनाऊ, ब्लॉक अध्यक्ष खरताराम सेड़वा, ब्लॉक अध्यक्ष जय किशन बालोतरा, सचिव महमूद खान, मूलाराम भोमराज सियाग, रईस खान, छैल सिंह रोहिला, प्रहलाद सिंह, जिला मंत्री भूपेश जोशी उपस्थित रहे।
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
बाड़मेर. मुख्य ब्लंाक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति समदड़ी में कार्यरत वरिष्ठ सहायक को एपीओ करने पर राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ जिला शाखा ने विरोध कर आदेश निरस्त करने की मांग की।
संघ जिलाध्यक्ष रामसिंह ने बताया कि वरिष्ठ सहायक गोपालदास सोनी को संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) जोधपुर ने बिना किसी जांच के नियम विरूद्ध एपीओ कर मुख्यालय जोधपुर कर दिया जिस पर राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ जिला शाला बाड़मेर नेे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा बाड़मेर एंव जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा बाड़मेर को ज्ञापन देकर आदेश निरस्त करने की मंाग की है।
Source: Barmer News