जोधपुर. शिव उपासना से जुड़ा श्रावण का द्वितीय सोमवार श्रद्धापूर्वक मनाया गया। श्रावण मास में बारिश का इंतजार कर रहे शिवभक्तों ने कोरोना गाइडलाइन पालना के साथ केसर, चंदन, बिल्वपत्र, दूध व जलधाराओं से त्रिपुरारी का अभिषेक कर वर्षा की कामना की। कटला बाजार स्थित प्राचीन शिवालय अचलनाथ सहित सभी प्रमुख शिवालयों में ऋतुपुष्पों का आकर्षक शृंगार किया गया। चांदपोल के बाहर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ रामेश्वर धाम में पं. ओमदत्त के आचार्यात्व में रुद्राभिषेक किया गया। गोल बिल्डिंग स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर, पंचकुण्डा मंडोर स्थित सुखेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों की ओर से अभिषेक किया गया। रातानाडा पीपलेश्वर महादेव मंदिर, सोजतीगेट भोमेश्वर महादेव, प्रतापनगर प्रतापेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, खांडाफलसा दूधेश्वर तथा जालोरीबारी बड़लेश्वर महादेव मंदिर में भी शिव भक्तों ने केसर, चंदन, बिल्वपत्र, दुग्ध और जलधाराओं से अभिषेक कर अमृत वर्षा की कामना की गई। चांदपोल के बाहर भूतेश्वर वन क्षेत्र में स्थित जागनाथ महादेव मंदिर में आकर्षक ऋतुपुष्पों व चॉकलेट का विशेष शृंगार कर महाआरती की गई। मंडोर नौ मील स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में भी दिन भर शिवभक्तोंं की रेलमपेल रही।
श्रद्धा से मनाया भूतेश्वर मंदिर पाटोत्सव .़
भूतेश्वर महादेव भूतनाथ का पाटोत्सव श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। पंडित नंदलाल बोहरा (गुरु) ने बताया कि सोमवार को पाटोत्सव पर सुबह गणपति पूजन पुण्य वाचन कर पंचामृत से रुद्राभिषेक किया गया। डॉ. गोपी किशन बोड़ा के आचार्यत्व में रुद्रीपाठियों ने रुद्री पाठ कर परिसर को शिवमय बना दिया। रुद्राभिषेक के मुख्य यजमान संजय बोहरा थे। इस अवसर पर मंदिर में दक्षिणामूर्ति शिव विग्रह, महालक्ष्मी विग्रह तथा अष्टभुजा दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसके यजमान राकेश बोहरा वह भावेश बोहरा थे। पाटोत्सव पर मंदिर को आकर्षक रोशनी को फूलमंडली से
सजाया गया ।
यहां भी हुए आयोजन
सोजतीगेट स्थित भोमेश्वर महादेव, अमरनाथ महादेव गाछा बाजार, मंडलनाथ महादेव, गौरेश्वर महादेव कायलाना, पातालेश्वर महादेव कटला बाजार, सूरसागर रोड स्थित डूंगरिया मनोकामेश्वर महादेव सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों के शिवालयों में ऋतुपुष्पों का शृंगार कर महाआरती की गई।
Source: Jodhpur