जोधपुर/धवा. वन्यजीव रेस्क्यू वाहन में वनकर्मियों की ओर से शराब पार्टी और वन्यजीव प्रेमियों से अभद्र व्यवहार करना भारी पड़ गया। जोधपुर जिले के लूणी उपखंड के धवा गांव में मंगलवार देर रात की घटना से पूरे विश्नोई समाज में आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर वायरल वनकर्मियों के वीडियो की सूचना हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स से लेकर वनमंत्री और मुख्य वन संरक्षक तक पहुंची। विश्नोई समाज में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए जोधपुर के उपवन संरक्षक वन्यजीव ने तत्काल रेस्क्यू वाहन में शराब पार्टी में संलिप्त चारों वन कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
लापरवाह वनकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
विश्नोई समाज जागृति मंच टीम ने कहा की धवा गांव के पास वन्यजीव उङदस्ते के कर्मचारी घायल वन्यजीवों को बचाने की जगह शराब पीकर घायल हिरण को लेकर घूमते रहे इस कारण हरिण की मौत हो गई। वन विभाग उडऩ दस्ते की ओर से इस गंभीर लापरवाही के लिए दोषी और नाकारा कर्मचारियों को बर्खास्त कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
चिंकारे का किया अंतिम संस्कार
शराब के नशे में मिले वनकर्मियों को वन्यजीव प्रेमियों की ओर से झंवर पुलिस थाने लाया गया। उनके पास शराब की बोतल भी मिली थी। पुलिस की समझाइश के बाद इन पर्यावरण प्रेमी भल्लाराम गोदारा, गंगाराम बिश्नोई, प्रहलादराम उपसरपंच भुराराम बिश्नोई पूर्व सैनिक , देवाराम बिश्नोई ,सुरेंद्र बिश्नोई, शिवलाल धतरवाल , गोविंद पेशवा, पूसाराम ढाका व अन्य पर्यावरण प्रेमियों की मौजूदगी में चिंकारे का अंतिम संस्कार किया गया।
चारों वनकर्मी निलंबित
जोधपुर जिले के धवा चौकी क्षेत्र में मंगलवार देर रात चिंकारा के रेस्क्यू के लिए वन रक्षक राजूसिंह, भवानी सिंह, जलंधर सिंह व वाहन चालक बंशीलाल राजकीय रेस्क्यू वाहन से धवा पहुंचे । रेस्क्यू ऑपरेशन के समय पूरा स्टॉफ शराब के नशे में होने के कारण ग्रामवासियों ने कर्मचारियों को झंवर पुलिस थाना ले जाकर एफआईआर दर्ज कराई । वन्यजीव प्रेमियों की ओर से वन – विभाग के रेस्क्यू वाहन में सवार चार लोगों के खिलाफ शराब पीने, गाली – गलोच करने की शिकायत दर्ज कराई ।
Source: Jodhpur