Posted on

जोधपुर. प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए संकल्पित राजस्थान पत्रिका के ‘हरयाळो राजस्थानÓ महाभियान का आगाज बुधवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड १६ वें सेक्टर स्थित नवजीवन संस्थान के लवकुश गृह परिसर में विशेष बच्चों की ओर से विधिवत पूजन के बाद पौधरोपण कर किया गया। जिला प्रशासन की कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ हुए कार्यक्रम में संस्थान के प्रभारी राजेन्द्र परिहार के सान्निध्य में नन्हीं बालिकाओं ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर उनकी नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया। पर्यावरण प्रेमी प्रदीप शर्मा ने शंखनाद कर बच्चों को कविता के माध्यम से पर्यावरण और पक्षी संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में संस्थान की स्नेहलता व्यास, विनिता लखानी, अनिता चौहान, लक्ष्मणराम, मनोहरसिंह, मंजू, सोफी, सुमित्रा, अंजली, श्यामसिंह, कृष्णा, दीपिका, सांवरी, सोनू व गुंजन ने भी पौधरोपण में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में संस्था के स्टाफ को गिलोय, तुलसी के पौधे वितरित किए गए। संस्था प्रभारी राजेन्द्र परिहार ने राजस्थान पत्रिका के ‘हरयाळो राजस्थानÓ अभियान के तहत शहरवासियों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकार उनके नियमित देखभाल की अपील की।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *