बाड़मेर.
विद्युत चोरी के मामले में बाड़मेर जिले में सबूत इससे बड़ा क्या होगा कि ढाई साल में विभाग ने 7 हजार 309 प्रकरण दर्ज कर 10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही करीब 3 करोड़ की वसूली भी गई है, इसके बावजूद विद्युत चोरी के मामले कम नहीं हो रहे है। इसी साल महज सात माह में 1 हजार 266 प्रकरण डिस्कॉम ने विद्युत चोरी के दर्ज किए है। साथ ही 16 जनों के खिलाफ तो थाने में एफआइआर भी दर्ज करवाई है। डिस्कॉम का दावा है कि लगातार विद्युत चोरी के मामलों में गंभीरता बरत रहे है।
बाड़मेर जिले में विद्युत चोरी को लेकर ढाई साल में 7 हजार 309 प्रकरण दर्ज किए। साथ ही 10 करोड़ 58 लाख रुपए की वीसीआर भर दी गई है, लेकिन वसूली महज 2 करोड़ 99 लाख रुपए की गई है। ऐसे में जाहिर है कि वसूली को लेकर डिस्कॉम की ढिलाई विद्युत चोरी को बढ़ावा दे रही है। हालांकि वीसीआर रिव्यू एण्ड सेंटमेट कमेटी के तहत भी कई मामलों में राहत दी जाती है, ऐसे में डिस्कॉम वसूली को लेकर गंंभीर नहीं रहता है।
यों होती है कार्रवाई
डिस्कॉम सतर्कता अधिकारी व विजिलेंस पुलिस बिजली का मौका मुआयना कर चोरी की वीसीआर भरी जाती है। उसके बाद उपभोक्ता को सात दिन का नोटिस दिया जाता है। उसके बाद भी जुर्माना नहीं भरने पर विद्युत थाने में बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई जाती है। जांच के बाद मामला कोर्ट में जता है। वहीं गैर उपभोक्ता विद्युत चोरी करता है तो उसके खिलाफ 24 घंटे में मामला दर्ज करवाया जाता है।
—
एक नजर कार्रवाई
वर्ष – विद्युत चोरी के प्रकरण – कुल जुर्माना – वसूली गई राशि – दर्ज एफआईआर
2019 – 1654 – 2 करोड़ 58 लाख – 60 लाख 98 हजार – 18
2020 – 4389 – 6 करोड़ 29 लाख – 2 करोड़ 17 लाख – 137
2021 – 1266 – 1 करोड़ 71 लाख – 20 लाख 83 हजार – 16
कुल – 7309 – 10 करोड़ 58 लाख – 2 करोड़ 99 लाख – 171
—
– लगातार कार्रवाई कर रहे है
डिस्कॉम की सतर्कता जांच अभियान में विद्युत चोरी के मामलो में जुर्माना राशि का निर्धारित कर उपभोक्ता/गैर उपभोक्ता को नोटिस दिया जाता है। उक्त राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित के विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाती हैं। आज भी विद्युत चोरी निरोधक थाने में 9 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। विद्युत चोरी के मामले में लगातार कार्रवाई कर रहे है। – अजय माथुर, अधीक्षण अभियंता, बाड़मेर
—
Source: Barmer News