Posted on

बाड़मेर. शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह लडख़ड़ाई हुई है। हर गली-मोहल्ले में पानी की अनियमित सप्लाई की लगातार हुई शिकायतों के बाद आक्रोशित पार्षद शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गए। सूचना मिलने पर विधायक मेवाराम जैन व सभापति दिलीप माली भी पहुंचे। उन्होंने शहर में पनप रहे जल माफियाओं को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को खरी-खरी सुनाते हुए फटकार लगाई। साथ ही तत्काल पेयजल समस्या से राहत देने की मांग की गई।

शहर में पेयजल किल्लत से परेशान एक दर्जन पार्षद एक जुट होकर विधायक कार्यालय पहुंचे। जहां सूचना मिली कि जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ कलक्टर की बैठक चल रही है। इस पर विधायक मेवाराम सहित पार्षद कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। साथ ही शहर में पनप रहे जल माफियाओं को लेकर सूचना दी। साथ ही अवैध कनेक्शन काटकर पेयजल सप्लाई को सुचारू करने की मांग की गई। इस दौरान पार्षद गोविंद भील, छगन माली, किशन मेघवाल, नीम्बसिंह, रुशतमखान, सरोज भाटी, दलपतसिंह, लक्ष्मीकंवर, लीला सोनी, भीमसिंह पडि़हार, दिनेश भंसाली, राजू सिंघवी सहित कई जने मौजूद रहे।

लगातार पैर पसार रहा जलमाफिया
दरअसल, शहर में लंबे समय से जल माफिया सक्रिय है। ऐसी स्थिति में आशंका है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जलमाफिया बड़ी लाइनों से अवैध कनेक्शन लेकर मोटर से पानी खींच रहे है। वहीं शहर की कॉलोनियों में नियमित सप्लाई नहीं पहुंचने से हमेशा शहरवासी बूंद-बूंद के लिए संघर्षरत है।

इधर, विभाग ने काटे कनेक्शन
पार्षदों की शिकायत के बाद हरकत में आए जलदाय विभाग ने शहर के कई इलाकों में अवैध कनेक्शन काटे। विभाग की टीम ने शहर के शास्त्रीनगर, शिव नगर, जाट कॉलोनी में अवैध रूप से जल अर्जित करने वाले कनेक्शन धारकों के खिलाफ कार्यवाई को अंजाम दिया। यहां टीम ने आधा इंच की बजाय 2 इंच के पाइप का कनेक्शन कर पानी अर्जित करने वाले कनेक्शन धारकों के कनेक्शन विच्छेद किए। इसके बाद जल माफिया में हड़कंप मच गया।

– अवैध कनेक्शन की सूची सौंपी
शहर में पेयजल संकट को लेकर पार्षद एकत्रित हुए थे। उसके बाद विधायक कार्यालय पहुंचे। जहां से कलक्टर के पास पहुंचे। जलदाय विभाग के अधिकारियों को शहर में पनप रहे जलमाफियाओं के अवैध कनेक्शन की सूची सौंपी है। – दिलीप माली, सभापति, नगर परिषद, बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *