Posted on

बाड़मेर. एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत भादरेश ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण, कोरोंना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता एबीवीपी बाड़मेर पाली विभाग संगठन मंत्री भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेश्य युवाओं के अंदर राष्ट्रप्रेम की अलख जगाना है। हर भारतवासी को आजादी का महत्व समझ आए इस उद्देश्य से देशभर के हर गांव में ग्रामीणों के मध्य ध्वजारोहण की योजना बनाई गई। वीरांगना रैना चौधरी ने कहा कि देश के लिए शहीद होना गर्व की बात है।

मातृभूमि के लिए सर्वस्व अर्पित करना सौभाग्य का विषय है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रहलाद बांगड़वा ने बताया कि पहली बार आजादी का उत्सव गांव वाले मिलकर सामाजिक कार्यक्रम के रूप में मना रहे हैंं करगिल हीरो खेमाराम आर्य ने करगिल युद्ध के अनुभव साझा किए।

एबीवीपी जिला सह संयोजक मनोहर बारहठ भादरेश ने बताया कि कोरोंना योद्धाओं को सम्मान के साथ तुलसी का पौंधा भेंट कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।

करणी दान ने धन्यवाद् ज्ञापित किया। संचालन कुमेर चारण ने किया। सरपंच भुरी देवी , ग्राम विकास अधिकारी शशिसिंह राठौड़ , पटवारी लक्ष्मी मीणा , उप सरपंच केशर कंवर उपस्थित रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *