जोधपुर. डांगियावास थाना पुलिस ने सालवा कला व जालेली फौजदारा में अलग-अलग कार्रवाई कर शनिवार देर रात 71 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। बाइक चालक को गिरफ्तार किया गया, जबकि कार में सवार तस्कर भाग गए।
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी होने के संबंध में पुख्ता सूचना के आधार पर थानाधिकारी कन्हैयालाल के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार देर रात सालवा कला में संदिग्ध नजर आ रही मोटरसाइकिल को रुकवाया। चालक सालवा कला निवासी किशनाराम गोदारा पुत्र तोगाराम जाट की तलाशी ली गई। उसके पास प्लास्टिक के एक कट्टे में 11 किलो डोडा पोस्त मिला। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालक किशनाराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
नाकाबंदी तोडक़र भागी कार, पीछा कर पकडी
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जांच के दौरान डांगियावास थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान महाराष्ट्र नम्बर की कार आती नजर आई। उसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोडक़र कार तेजी से भगाने लगा। पुलिस ने पीछा किया और डण्डे से कार के आगे का शीशा फोड़ दिया। फिर भी चालक कार भगाता रहा। जालेली फौजदारा के पास चालक कार लावारिस छोड़ भाग गया। तलाशी लेने पर कार में चार कट्टों में भरा 60 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया।
Source: Jodhpur