जोधपुर. सरदारपुरा थानान्तर्गत डीआरएम कार्यालय के सामने रेलवे सुरक्षा बल में एएसआइ के सरकारी क्वार्टर के ताले तोडक़र चोरों ने चार लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व रुपए चुरा लिए। वहीं, मण्डोर थानान्तर्गत बासनी तम्बोलिया में कृष्णा नगर स्थित सूने मकान से जेवर व रुपए चुरा लिए गए।
पुलिस के अनुसार करौली जिले में सपोटरा के झाड़ोद गांव निवासी राजूलाल मीना यहां रेलवे सुरक्षा बल में एएसआई है। गत १३ अगस्त की रात चोरों ने डीआरएम कार्यालय के सामने स्थित एएसआइ के सरकारी क्वार्टर के ताले तोड़े और २.५ तोला सोने के झुमके, दो तोला सोने की चेन, दो जोड़ी सोने की लांग, १.५ तोला सोने की तीन अंगूठियां, चांदी के दस सिक्के व ८८०० रुपए चुरा लिए। पड़ोसी ने एएसआइ को सूचना दी। इस पर एएसआइ क्वार्टर लौटे और पुलिस में मामला दर्ज कराया।
व्यापारी दुकान गया, पीछे से घर साफ
चोरी की एक अन्य वारदात मण्डोर थानान्तर्गत बासनी तम्बोलिया में कृष्णा नगर योजना स्थित सूने मकान में हुई। रामदेव पुत्र मंगलाराम जाट गत १२ अगस्त की रात २.२० बजे फल सप्लाई करने के लिए फल मण्डी निकल गया। परिवार के अन्य लोगों के गांव होने से मकान में कोई नहीं था। तडक़े ५.३० बजे पड़ोसी ने मकान में चोरी की सूचना दी। वह तुरंत घर आया तो ताले टूटे हुए थे। मकान में चांदी के आभूषण, मोबाइल व ५ से १५ हजार रुपए गायब थे। मण्डोर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया।
Source: Jodhpur